Renu

Add To collaction

आनंद की खोज – २

आप सब कुछ अच्छा करने का प्रयास करें ये ठीक बात है पर सब कुछ अच्छा ही होगा ये अनिवार्य नहीं हैं आप हर परिस्थिति को अपने नियंत्रण में नहीं कर सकते हैं और यदि आप ऐसा करने का प्रयास करते हैं तो आपके जीवन में तनाव चिंता, निराशा निश्चित रूप से आयेगी...

आपको ये समझना होगा की हमारी अपनी कुछ सीमाएं हैं एक व्यक्ति हर कार्य नहीं कर सकता, हर विषय का विशेषज्ञ नहीं हो सकता, हर कला में पारंगत नहीं हो सकता, जीवन के हर पक्ष को पूर्ण विकसित नहीं कर सकता....

ऐसे समझें की इस संसार में पूर्ण तो कोई हैं ही नहीं भौतिक तल पर देखें तो हम सभी में कुछ ना कुछ कमी, कुछ ना कुछ अपूर्णता रह ही जाति है एक व्यक्ति की स्मृति अच्छी है तो एक व्यक्ति शरीर से अधिक मजबूत है पर मस्तिष्क के तल पर उतना विकसित नहीं, एक व्यक्ति ने व्यवसाय बहुत बढ़ा लिया पर लोकप्रिय नहीं, एक व्यक्ति लोकप्रिय है पर आर्थिक समस्या है, एक व्यक्ति का गायन बहुत अच्छा है पर दूसरे को सुर की कोई समझ नहीं एक व्यक्ति बहुत अच्छा वक्ता है, पर दूसरा व्यक्ति अपने आप को ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाता लेकिन वो लेखक बहुत अच्छा है

अब इस आधार पर व्यक्ति को लगने लगे की मैं हर क्षेत्र में माहिर क्यों नहीं हूं तो यह कोई समझ की बात नहीं होगी, आपको समझना होगा कि आपका अपना एक विषय है कार्य है रुचि है और आपको

उसी के अनुसार कार्य करना है

क्योंकि अगर आप अपूर्णता पर दृष्टि रखेंगे तो आपके मन की निराशा कभी जा ही नहीं सकती

सही बात तो यह है की सब कुछ नहीं करना है, बस जो कर रहे हैं उसे ठीक प्रकार से करना है जिस दिशा में आप कार्य कर करें हो उस कार्य में

आप पूर्ण मनोयोग से लगे रहो बिना अपेक्षा के लगे रहो, बिना प्रतिस्पर्धा के लगे रहो...

कल की सोच में चिंतित नहीं आज कैसे अच्छा करूं

इस विषय में चिंतन करो और आगे बड़ो और ईश्वर पर यह अडिग विश्वास रखो के जो में करूंगा उसका फल मुझे निश्चित मिलेगा / कब मिलेगा, कैसे मिलेगा, क्या मिलेगा ये काम आपका नहीं ये काम उसका है जो चराचर जगत का स्वामी है आप बस अपना कार्य करो और आनंदित रहो

बस यही आपके जीवन की पूर्णता है इस से अधिक सोचने की आवश्यकता भी नहीं...

इस दृष्टिकोण से जीवन को देखोगे तो तनाव, चिंता

द्वेष, राग, मोह अनेक विकारों से बच जायेंगे ओर जीवन सुख से व्यतीत होगा

   6
2 Comments

Raziya bano

20-May-2024 11:30 AM

Bahut sunder

Reply

Mohammed urooj khan

20-May-2024 02:19 AM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply